
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम कुन्हेटालक्ष्मीरामपुर निवासी अनूप कुमार पुत्र सरजू प्रसाद ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनके गांव से जाने वाला मुख्य मार्ग जलालपुर रोड को जोडता है । वर्ष 2006 में यह मार्ग मनरेगा से निर्मित कराया गया था । इस मार्ग के पूरब एक तालाब स्थित है । तालाब के पस्चिम ग्राम जमैयतपुर निवासिनी कमला देवी पत्नी लक्ष्मण का खेत स्थित है । उन्होने जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर से तालाब व सार्वजनिक मार्ग को पाट कर बंद कर दिया है । शिकायतकर्ता व ग्रामीण जब इस बात का विरोध करते हैं । तो वह आमांदा फौजदारी हो जाती है । इस लिए शिकायतकर्ता ने मांमले का शिकायती पत्र तहसीलदार को देकर सरकारी तालाब मुख्य मार्ग को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की हैं ।