आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा दिग्विजय सिंह देव ने लोकसभा सीतापुर के ब्लाक कसमण्डा के अन्तर्गत सिकलिनिया चौराहे पर जन सभा करके समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओ से मिशन 2024 मे भाजपा का गढ कहा जाने वाला सीतापुर को फते करने की बात कही और समाजवादी पार्टी की अनगिनत चलाई जा रही योजनाओं का भी बखान किया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में समूचे प्रदेश में जो भी कार्य कराए गए उसका भी बखान किया गया इस मौकेपर निवर्तमान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सन्दीप कश्यप ,अशोक यादव, आमून खान,बीरेन्द्र कुमार, के साथ सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे