सदरपुर कस्बा में 24 दिन बाद दफन की हुई लाश खोदी गई बहन ने हत्या करने का लगाया आरोप
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
महमूदाबाद सीतापुर थाना सदरपुर के कस्बा में 24 दिन बाद मृतक व्यक्ति की खोदी गई लाश सदरपुर पुलिस के द्वारा कब्र से लाश को निकाल कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार एजाज खान पुत्र स्वर्गीय लाइक अहमद खान मोहल्ला पठानी टोला सदरपुर की मृत्यु बीते दिनों में हुई थी। जिसके बाद उनकी बहन वसीम बानो पत्नी मो कमर मोहल्ला खोड़ा कालोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद के द्वारा सीतापुर जिला अधिकार वा एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी प्रार्थना देकर आरोप लगाया कि मेरे भाई को करंट लगने से मौत बताई जा रही थी। लेकिन गांव के ही पड़ोस वाले बता रहे थे इनकी हत्या हुई है। मुझे आशंका है मेरे भाई की घर वालो ने हत्या की है। मेरे भाई की पीएम करा कर जांच कराने की गुहार जिला अधिकार वा एसपी से लगाई जिसके बाद जिलाधिकार के द्वारा सीतापुर एसपी के द्वारा संज्ञान में लेकर आदेशित कर लगभग 24 दिन के बाद लाश को कब्र से निकाला गया है। वहीं मृतक एराज खान की पुत्री ने कहा कि मेरे पिता कई सालों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी जिस कारण इनकी मृत्यु हुई है। अब इसमें सच्चाई क्या है यह तो पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा