सकरन सीतापुर में करप्शन से कराह रही भारतीय स्टेट बैंक
बैंकिंग सुविधाओं के लिए खाताधारकों को देना पड़ता है सुविधा शुल्क
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सकरन सीतापुर सांडा की स्टेट बैंक शाखा में दलालों का जमावड़ा ग्राहकों को गुमराह कर की जा रही धनउगाही
सकरन(सीतापुर) –सकरन ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित स्टेट बैंक की सांडा शाखा में ग्राहकों को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है बैंक शाखा में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है यह दलाल खाता धारकों से जमा निकासी खाता खुलवाने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर खाता धारको को गुमराह कर उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं जानकारों की मानें तो यह सबकुछ बैंक कर्मियों की मिलीभगत से चल रहा है बैंक के सभी काउंटरों पर दलाल बने रहते हैं बैंक में बैंकिंग सेवाओं के लिए आने वाले ग्राहकों को सुविधा पाने के लिए दलालों को उनसे मिलाने का काम बैंक कर्मी करते हैं बैंक शाखा में पेंशन की ₹1500 की धनराशि पाने के लिए कई माह से चक्कर लगा रही वृद्ध महिलाये मैंकिन, राजवती ,श्यामा देवी, रामपति ,शिवरानी, राजरानी, शिव प्यारी ,मैना देवी, आदि ने बताया कि कई बार चक्कर लगाने के बावजूद भी शाखा से पैसा नहीं निकाला जा रहा है बैंक कर्मियों द्वारा कहा जाता है की छोटी शाखा पर जाकर पैसा निकालो की बात कहकर वापस लौटा देते हैं जबकि छोटी शाखाओं पर बड़े पैमाने पर ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा किया जा रहा है खाताधारक राम लखन, महेश, नथाराम, शिवकुमार, रामनाथ, संदीप कुमार ,रफीक, रामप्रसाद, अर्जुनलाल ,रामकिशोर, विमला देवी, संतोष कुमारी, जगन्नाथ, ओमप्रकाश, शिवनरेश, इरफान, राजेश, हरिवंश, आदि ने बताया कि खाते से पैसा निकालने के लिए दलालों से मिलना पड़ता है नहीं तो बैंक कर्मी बैंक शाखा में पैसा ना होने की बात बता कर वापस कर देते हैं बैंक शाखा में खेती बाड़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान कार्ड बनाने के लिए जरूरी कागज लेकर आए किसान रामप्रकाश, दयाशंकर, रमेश कुमार ,विनोद, लल्लूराम ,संतराम ,मोहनलाल आदि ने बताया कि जब बैंक में कर्मचारियों से किसान कार्ड बनाए जाने की मांग की तो उनके द्वारा कहा गया कि जब किसान कार्ड बनने लगेंगे तो तुम्हें जानकारी दी जाएगी जबकि बैंक में मौजूद दलालों ने 20% कमीशन की मांग करते हुए कहा कि हम किसान कार्ड 1 सप्ताह में बनवा देंगे उन्होंने बताया कि दलालों का कहना है कि तुम्हें भी कौन सा कर्ज वापस करना है वहीं दूसरी ओर शाखा प्रबंधक के द्वारा प्रत्येक किसान क्रेडिट कार्ड व कर्जे के अन्य मामलों में भी खाताधारकों पर बीमा का अतिरिक्त लोड डाल दिया जाता है जिसको चला पाने में किसान सक्षम नहीं होते हैं दलालों का कहना है अभी 6 से 7 महीने में चुनाव होने वाले है सरकार करजा तो माफी कर देगी तुम्हें कमीशन कौन सा अपनी जेब से देना है शुक्रवार को बैंक कर्मियों के दुर्व्यवहार और दलालों के मकड़जाल से परेशान बड़ी संख्या में बैंक खाता धारक ने बताया कि बैंक कर्मियों के द्वारा जहां दुर्व्यवहार किया जाता है वह दलालों के द्वारा हर काम के लिए सुविधा शुल्क की मांग की जाती है खाता धारको ने उप जिलाधिकारी बिसवां से शिकायत कर मांग की है की बैंक शाखा में दलालों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए वही सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखकर दलालों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही की जाए। खाताधारकों का कहना है कि शाखा में दलालों के माध्यम से ही भुगतान किया जाता है जब इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से करते हैं वह कहते हैं कि ज्यादा परेशानी है तो अपना खाता किसी और बैंक में खुलवा लो।
वहीं मामले को लेकर उप जिला अधिकारी बिसवां पी एल मौर्य ने बताया कि बैंक में चल रहे भ्रष्टाचार की जानकारी मिली है गोपनीय जांच कराई जाएगी शासन की नीतियों के विरुद्ध काम करने वाले किसी भी दोषी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।