सीतापुर की धरती पर होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत और सम्मान
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर पत्रकार समाज कल्याण समिति का बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा चौथा स्थापना दिवस। 88000 ऋषि-मुनियों की तपोभूमि जनपद सीतापुर की अवध क्षेत्र टोल प्लाजा के पास बड़े धूमधाम के साथ चौथा पत्रकार समाज कल्याण समिति का स्थापना दिवस मनाया जाएगा इस मौके पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल जी का आगमन होगा मिली जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर के महाराणा प्रताप पार्क के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कि अगवानी राष्ट्रीय महासचिव विनोद वर्मा अपने साथियों समेत करेंगे तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे तथा निर्धारित स्थान कार्यक्रम स्थल पहुंचकर 2:00 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला प्रभारी सर्वेश नगर जब बोलेगा हिंदुस्तान को जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत और सम्मान करते हुए अतिथियों को सुरक्षित एवं उपहार अध्यक्ष जी के द्वारा प्रदान किया जाएगा तथा कार्यक्रम में भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मुखारविंद उसे पत्रकार हित के लिए उनके प्रवचनों को सुनेंगे तथा पत्रकार समाज कल्याण समिति संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे आयोजक राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम सीतापुर के खैराबाद के पास टोल प्लाजा पर 2 अगस्त को भारी संख्या में पत्रकारों के बीच संपन्न होगा।