संचारी रोग के नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य अधीक्षक के नेत्रत्व में चिकित्सको व्दारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर की गई जांच ।
मिश्रित सीतापुर / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्य अधीक्षक डा. आशीष सिंह के निर्देशन में आज आरबीएसके टीम में शामिल डा. कुंवर आशुतोष व संबंधित एएनएम , आशाबहू द्वारा ग्राम बीबीपुर का भ्रमण किया गया । गांव में 16 बच्चों का परीक्षण करके संचारी रोग से बचाव हेतु दवा का निःशुल्क वितरण किया गया । वहीं क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में नेत्र परीक्षण अधिकारी डा. कुलदीप के नेत्रत्व में पर्यवेक्षक लालचंद यादव व रवी यादव एवं सम्बंधित एएनएम , आशा बहू द्वारा ग्राम पंचायत मिर्जापुर का भ्रमण कर संचारी रोग से बचाव हेतु 59 बच्चों का परीक्षण किया गया । सभी को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया ।