ब्लाक मिश्रित में सर्व सम्मति से रुक्मिणी देवी चुनी गई प्रधान संघ की अध्यक्ष ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित में ग्राम पंचायत पतौंजा की ग्राम प्रधान मुन्नी देवी प्रधान संघ की अध्यक्ष थी । जिसको लेकर ग्राम प्रधानों में काफी असंतोष व्याप्त था । आज मिश्रित ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों ने एक आवश्यक बैठक करके ग्राम पंचायत मुड़ियारा की ग्राम प्रधान रुक्मिणी देवी को सर्वसम्मति से मिश्रित ब्लाक से प्रधान संघ का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है । इनके मनोनयन पर सभी ग्राम प्रधानों ने हार्दिक बधाई दी हैं ।