सोमावती अमांवस्या पर नैमिष के चक्र तीर्थ में श्रध्दालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी ।
मिश्रित सीतापुर / श्रावण मांह की सोमावती अमांवस्या के अवसर पर आज नैमिष के चक्र तीर्थ व आदि गंगा गोमती के राजघाट एवं देवदेवेश्वर घाट पर सुबह से ही लोगों की भीड़ पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाई । और तीर्थ पुरोहितों को श्रध्दानुसार दान भी किया । इस मौके पर पुलिस प्रशासन व ब्लाक प्रशासन की चाक चौबंद ब्यवस्था बनी रही । मेला परिसर में कोई घटना दुरघटना घटित न होने पाये इसके लिए प्रशासन ने ड्रोन कैमरों का प्रबंध किया है । मेला परिसर की ड्रोन कैमरों से निगरानी होती रही । इस मौके पर शिव भक्तों ने देवदेवेश्वर महादेव मंदिर , रुद्रावर्त सहित आदि मंदिरों में बेल पत्र व कांवड़ अर्पित किया । शिव भक्तों ने रुद्राभिषेक , जलाभिषेक , आदि अनुस्ठान कराकर भगवान शिव की अनुकंम्पा प्राप्त करने में लगे रहे । इस अवसर पर आदि शक्ति मां ललिता देवी मंदिर पुजारी के पुजारी संस्कृत विद्यालय के वेद पाठी बालकों को भोजन कराकर दक्षिणा प्रदान की । क्षेत्र के धर्माचार्यों ने सड़कों पर स्टाल लगाकर कावड़ियों को भोजन व जलपान कराते रहे ।