कुशहा गांव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कभी नही वितरित करती बाल पोषाहार ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत डिघिया के मजरा कुशहा निवासी महेन्द्र कुमार सिंह के नेत्रत्व में आज दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को एक सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि जब से प्रदेश शासन व्दारा बाल पोषाहार योजना सुरू की गई है । तब से आज तक ग्राम कुशहा में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने कभी बाल पोषाहार वितरित नही किया है । बाल पोषाहार और गर्भवती धात्री महिलाओं को मिलने वाला राशन भी बराबर कालाबाजारी किया जा रहा है । यहां की महिलाओं का आरोप हैं । कि तैनात कार्यकर्ती गांव मे कभी झांकने तक नही आती है । गांव की महिलाऐं तैनात कार्यकर्ती को जानती , पहचानती तक नही है । इस लिए यहां की सभी महिलाओं ने महेन्द्र सिंह के नेत्रत्व में आज उपजिलाधिकारी को मांमले का सिकायती पत्र देकर गांव कुशहा का स्टाक व वितरण रजिस्टर तलब करते हुए तैनात कार्यकर्ती के बिरुध्द सख्त कार्यवाही करने की मांग की है ।