नदी के जल स्तर का प्रकोप, विद्यालय की दीवार नदी में समाई बिल्डिंग अधर में लटकी

नदी के जल स्तर का प्रकोप, विद्यालय की दीवार नदी में समाई बिल्डिंग अधर में लटकी

रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन

रामपुर मथुरा सीतापुर
घाघरा नदी की कटान का संकट बरकरार प्राथमिक विद्यालय की एक दीवार तथा इसी विद्यालय की किचन की एक दीवार नदी में समा चुकी है तथा शेष विद्यालय नदी की तलहटी में अभी लटका खड़ा है यही हाल अखरी ग्राम पंचायत में जुगल किशोर के घर का शंकर पुरवा में लालता और रामकरण के घर अभी पूरी तरह घाघरा नदी में नहीं समाए हैं घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे बह रहा है।
घाघरा नदी का जलस्तर आज 117.90 दर्ज किया गया , जो कि खतरे के निशान से 1 मीटर 10 सेंटीमीटर नीचे है, वहीं शारदा गिरिजापुरी तथा बनबसा बैराजों से कुल दो लाख क्यूसेक पानी शारदा और घाघरा नदियों में छोड़ा गया, प्राथमिक विद्यालय सोनरख पुरैना में दो दिन पूर्व एक कमरे की तथा किचन की एक दीवार नदी में समा गई थी, उसी तरह शेष भवन के 6 कमरे नदी के किनारे लटके खड़े हैं । जिनमें बच्चों की पढ़ाई हो रही है। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनमोहन ने बताया की हमारे विद्यालय के शेष भवन को कोई खतरा नहीं है, पढ़ाई का काम सुचारू रूप से चल रहा है। नदी का जलस्तर भी धीरे-धीरे कम हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें