जनपद सीतापुर के प्रतिष्ठित डॉक्टर केपीएस पवार के निधन पर शोक में डूबा समूचा सीतापुर
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली कस्बे के वरिष्ठ व वयोवृद्ध चिकित्सक डॉक्टर के पी एस पवार 89 वर्ष का लंबी बीमारी के चलते राजधानी के एक नर्सिंग होम में निधन हो गया वह पिछले 4 दिनों से राजधानी के एक नर्सिंग होम में भर्ती थे और उनका उपचार चल रहा था सिधौली के कस्बे में महमूदाबाद चौराहे पर स्थित चिकित्सालय प्रवीण क्लीनिक के संस्थापक व राजनैतिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले डॉक्टर के पी एस पवार के निधन पर पहुंचे गणमान्य लोग उनके निधन पर सिधौली विधायक मनीष रावत डॉक्टर ओपी पांडे डॉ ऋषि पांडे डॉक्टर अफजल केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर पूर्व एमएलसी राकेश सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित कुमार प्रकाश नारायण रस्तोगी पंकज सिंह गौर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में संभ्रांत लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी