कसमंडा क्षेत्र के ईदगाह कसमंडा गवहिया मास्टरबाग आदि ईदगाहो पर नमाज अदा करके अपनी व अपने मुल्क की सलामती की दुआ मांगी नमाज में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुंचकर अपने सर को रब के हुजूर सजदे में झुका कर अपने गुनाहों से तौबा की विभिन्न मस्जिदों में हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुदा के आगे हाथ उठाकर मुल्क में अमन चैन कायम रहने तथा तमाम बुराइयों से निजात मिलने की दुआएं मांगी नमाज के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाहो के बाहर पुलिस का पहरा रहा इस मौके पर कमलापुर थाना प्रभारी सतीश चंद्र वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पांडे मास्टरबाग चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद उप निरीक्षक आरके सिंह उमाकांत सविता कांस्टेबल आकाश कटियार जितेंद्र गुर्जर सुधाकर सिंह सुनील यादव अजय कुमार दिनेश कुमार इरशाद अहमद कमल मोहम्मद नासिर आदि पुलिस बल मौजूद रहा