अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन

अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम् |

उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् |

     नैमिष टुडे

 अभिषेक शुक्ला

सीतापुर जनपद में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “वसुधैव कुटुम्बकम” थीम पर जनपद के समस्त थानों एवं पुलिस लाइन में भव्यता पूर्ण मनाया गया।

जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा नैमिषारण्य में आयोजित योग शिविर में योगाभ्यास किया गया तथा योग को जीवनशैली का स्थायी हिस्सा बनाकर स्वस्थ रहने का संकल्प प्रकट किया गया। योग सत्र के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई दी गई और नियमित रुप से योगभ्यास करने की भी सलाह दी गयी। मानसिक, आध्यात्मिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास जरूरी है। योगाभ्यास के पश्चात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा योग में सम्मलित बच्चों के साथ फोटो भी ली गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन्स, सीतापुर में योग प्रशिक्षक द्वारा समस्त पुलिसकर्मियो को योगाभ्यास कराया एवम योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। साथ ही साथ नियमित रूप से योग करने के विषय में बताया गया कि पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए योगाभ्यास जरूरी है। योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक, एवम् अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।

इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना परिसर में उपस्थित कर्मियो के साथ योगाभ्यास किया गया एवं स्वस्थ शरीर, मन एवम् तनावमुक्त जीवन हेतु योग को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें