आगामी ईद उल अजहा व कांवड़ यात्रा त्योहारों को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए गए है। एसपी सीतापुर द्वारा शहरी तथा ग्रामीण इलाको में पुलिस सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है अराजकता फैलाने वाले,शांति भंग करने वालो से सख्ती से निपटने के लिए कहा गया है।बैठक मे शांति व्यवस्था पर उपस्थित जन सामान्य से सुझाव मांगकर सुरक्षा व्यवस्था पर नया एजेंडा तैयार किया गया। पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगो को बताया कि आने वाले त्योहारों पर आप लोग मिलजुलकर त्योहार मनाए वही पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुए मस्जिदों और ईदगाह पर होने वाली नमाज , ईद गाहो पर लगने वाले मेले व मेले में लगने वाली दुकानों पर बिकने वाली खाने पीने वाली शुद्ध सामान बिकने के निर्देश दिए तथा क्षेत्र के विशेष निगरानी करने के निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष को दिए।इस अवसर पर थानाध्यक्ष सतीश चंद्र,एस आई मोहम्मद खालिद एस आई अतुल शुक्ला , एस आई सुरेंद्र बहादुर सिंह. एस आई उमाकांत सविता एसआई मोहम्मद खालिद ग्राम प्रधान सूफियान खान,मोहम्मद आमिर,सर्वेश कुमार मौर्य,प्रमोद कुमार जायसवाल बभौरा प्रधान सीताराम सुरैचा प्रधान राम गोपाल गुप्ता ओम प्रकाश कसमंडा प्रधान प्रतिनिधि संतराम किसान नेता मनीष त्रिपाठी वरिष्ठ नागरिक राम प्रकाश शर्मा ,सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।