सिधौली/सीतापुर।कस्बे के निवासी दो बाइक सवार युवक युवतियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित डम्फर ने डिवाइडर पार कर दूसरी ओर सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर घायल हो गया।मनोज 25 वर्ष पुत्र राजेश निवासी गाँधीनगर अपनी भतीजी मोनिका के साथ बाइक पर सुबह घर को जा रहा था उसी दौरान बस स्टॉप के सामने हाईवे पर पीछे से आ रहे डम्फर की उन्हें टक्कर लग गयी जिससे मोनिका उछल कर सड़क पर डम्फर के सामने जा गिरी उसको बचाने के चक्कर में डम्फर चालक ने स्टेयरिंग घुमाई तो डम्फर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर सड़क किनारे अपने भाई व मां के साथ खड़े रहीमाबाद थाना खैराबाद निवासी राधे 32 वर्ष व वहीं खड़ी एक मोपेड बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे जाकर रुका।इस दौरान राधे गम्भीर घायल हो गया जबकि मोपेड ने धू धू करके आग पकड़ ली।जिसे स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी लाकर बुझाया।गम्भीर घायल राधे को सीएचसी पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।