विकासखंड एलिया ग्राम पंचायत खगेसियामऊ के ग्राम चंदनपुरवा में नाली ना होने पर पानी निकलने की काफी समस्या को लेकर ग्रामीण हुए परेशान
संवाददाता सीतापुर
सीतापुर ब्लॉक एलिया के पंचायत खगरिया मऊ के ग्राम चंदन पुरवा में पानी निकलने की किसी प्रकार की नाली व नाला नहीं है घरों का पानी जो कि दूसरो के खेत में जाता है खेत वाला बार-बार मना करता है कि पानी नहीं आना चाहिए खेत में हमारे और जो कि पानी नाली में जाकर किसी गड्ढे में जा गिरे इससे ग्रामीण काफी परेशान है ग्रामीणों का कहना है
ग्राम चंदन पुरवा में मुख्य रास्ते पर जलभराव की समस्या काफी समय से है। लेकिन नाली नहीं बनाई गयी है। इसी नाली का पानी ओवरफ्लो होकर रास्ते में भरता रहता है जिससे रास्ता काफी खराब हो गया है। इस सड़क से गांव के लोग तो निकलते ही हैं । ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। हर मौसम में यहां पर जलभराव का नजारा देखने को मिलेगा। बारिश के दिनों में तो दिक्कत काफी बढ़ जाती है। घुटनों तक पानी भरा रहता है। मजबूरी में गांव वालों को निकलना ही पड़ता है। इस समस्या के निराकरण के लिए गांव के वा¨शदों ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हो सका। किसी ने भी सुनवाई नहीं की है। उदासीनता के चलते गांव वाले परेशान हो रहे हैं। गांव के मनोज कुमार लवकुश कुमार मुन्ना सिंह मिस्त्री ने बताया कि वह समस्या को लेकर अब जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे। समस्या निराकरण के लिए न अधिकारी ध्यान दे रहे हैं न जनप्रतिनिधि, आखिर कब तक उपेक्षा की जाती रहेगी।