तहसील और ब्लाक परिसर में लगे वाटर कूलर प्रचंड गरमी में भी लोगों को चिढ़ा रहे मुंह ।

तहसील और ब्लाक परिसर में लगे वाटर कूलर प्रचंड गरमी में भी लोगों को चिढ़ा रहे मुंह ।

मिश्रित सीतापुर / वर्तमान समय गरमी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है । पसु , पक्षी तक प्यास से ब्याकुल होकर पानी की तलास में दर दर भटक रहे है । विकासखंड मिश्रित कार्यालय सहित आगंतुको को ठंडा जल उपलब्ध कराने हेतु ब्लाक परिसर में लाखों रुपयों की सरकारी धनराशि से लगवाया गया वाटर कूलर बीते कई मांह से बंद होकर लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है । समूचे ब्लाक कार्यालय में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है । वहीं ब्लाक कार्यालय के बाहर रांहगीरो को जलापूर्ति करने हेतु जिला पंचायत द्वारा लाखों रुपयों की सरकारी धनराशि से लगवाई गई टंकी लगते ही ध्वस्त होकर पूरी तरह बंद हो गई है । जिससे राहगीरों को भी जल मुहैया नहीं हो रहा है । इतना ही नहीं तहसील परिसर मिश्रित में अधिवक्ताओं और आने वाले वादकारियों को इस प्रचंड गरमी में शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु अभी हाल ही में रामगढ़ शुगर फैक्ट्री द्वारा वाटर कूलर लगवाया गया था । परंतु जब से यह वाटर कूलर लगवाया गया है । तब से इस वाटर कूलर रूम में ताला ही लटकता रहता है । आज तक उपजिलाधिकारी व्दारा इसे संचालित नही कराया जा सका है । तहसील के अधिवक्ता और वादकारी इस प्रचंड गरमी में दुकानों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाने पर मजबूर हो रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें