युवाओं ने ली पेड न काटने की शपत , विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर समझाया प्रकृति का महत्व,
संवाददाता सीतापुर
कमलापुर । कस्बा सहित ग्रमीण क्षेत्र मे सोमवार की अहले सुबह विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । पर्यावरण दिवस पर कस्बे की समाजिक संस्था नई पहल फाउंडेशन ने पौधरोपण कर जल संरक्षण एव जन स्वास्थ्य अभियान चलाकर समाजहित मे नेक पहल का सन्देश दिया । फाउंडेशन के पहल पर कस्बे मे युवाओ की टोली और महिलाओं की टीम ने पौधारोपण के साथ ही इन पौधो के संरक्षण की जिम्मेदारी लेकर व्रक्षो को न काटने और उन्हे बडे होने तक रख रखाओ की शपत ली । इस अवसर पर फाउंडेशन की चैयरमैन माण्डवी मिश्रा ने कहा कि आज धरती के चारो तरफ सुरक्षात्मक आंजोन परत दिन प्रतिदिन पतली होती जा रही है जिससे धरती पर रहने वाले सभी जीव जन्तुओं के अस्तित्व पर एक प्रश्न चिन्ह लग गया है पर्यावरण अंसतुलन के कारण ही अनाव्रष्टि, अल्पव्रष्टि एंव सुखाड से लोग प्रभावित हो रहे.है । भूगर्भ जल लगातार नीचे जा रहा है व्रक्षो एंव पहाडो की अन्धाधुन्ध कटाई से प्रकति विनाश की ओर जा रही है फसल चक्र भी प्रभावित हो त्रहा है नदियो का पानी दूषित हो गया है ऐसे मे हमे समाजिक दयित्व को समझना होगा । पर्यावरण संतुलन को ध्यान मे रखकर कार्य करने की जरूरत है साथ ही वर्षा जल संचय की लिशा मे भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि वाटर लेवल सही रहे । फाउंडेशन की सचिव आरूषी तिवारी ने युवाओं को पौधारोपण के साथ उसकी सुरक्षा की शपत दिलाते हुये कहा कि धरती पर जीवन तभी सम्भव है जब हरियाली होगी । ऐसे मे सभी नागरिकों का उत्तरदायित्व है कि वह अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण बचाये । इस मौके पर शुभ तिवारी ,विशू बाजपेयी, रिया विश्वास, सुरेश बाजपेयी, नीलम बाजपेई, सोमिला आदि प्रमुख रूप से मैजूद रहे