कड़ी कानून व्यवस्था ने यूपी का मान बढ़ाया: रमेश बाजपेई विरल

कड़ी कानून व्यवस्था ने यूपी का मान बढ़ाया: रमेश बाजपेई विरल

सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद (, सीतापुर)

 

योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बागडोर संहालने के बाद कायाकल्प कर दिया है। बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ कड़ी कानून व्यवस्था ने पूरे देश में उत्तर प्रदेश का मान बढ़या है। माफियाओं का प्रदेश से सफाया होने के बाद से बड़ी संख्या में पूंजीपति यहां अपना उद्योग स्थापित कर रहे हैं।
उक्त बातें सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन के मौके पर 75 जनपदों में चयनित 50 कालेजों में से एक सीता इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान प्रोजेक्ट के माध्यम से महंत योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित लघु फिल्म बच्चों को दिखाई गई। प्रसिद्ध लेखक शांतनु गुप्त द्वारा लिखित पुस्तक ‘अजय से योगी आदित्यनाथ‘ का विमोचन किया गया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ के जीवन से संबंधित क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें आदर्श पटेल, अवंतिका वर्मा, सचिन वर्मा, पारुल, श्रेया वाजपेयी, अनन्या शुक्ला, सचिन कुमार, उज्ज्वल वर्मा, मानवी वर्मा, दीप मोहन, वरदान पांडेय, सौरभ सिंह, दृष्टि सैनी, सक्षम जैन आदि को आकर्षक पुरस्कार के साथ स्वामी विवेकानंद का चित्र देकर पुरस्कृत किया गया। योगी आदित्य नाथ के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कालेज के डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर, हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी केके सिंह, विहिप के विभाग सहमंत्री कृतार्थ मिश्र, हिन्दू वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष अतुिल चित्रांश, प्रदीप सिंह, रवि अवस्थी, आशुतोष वाजपेयी, हिमांशु कश्यप, मनोज श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य आरजे वर्मा, आदर्श जायसवाल, अवनीश अवस्थी, एसआर वर्मा, शशांक शुक्ल, बीके शुक्ल, यशपाल वर्मा, अमन मौर्य, विवेक शुक्ल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें