सम्मान में मस्तक पर लगाई गई धूल भी चंदन के समान होती है- रमेश बाजपेई

सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद, सीतापुर
सम्मान एवं पुरस्कार जीवन में जिम्मेदारियों को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। सम्मान की कोई कीमत नहीं होती। सम्मान में मस्तक पर लगाई गयी धूल भी चंदन के समान होती है। जो सम्मान आज हमें मिला है वह जीवन में आगे भी निरंतर प्राप्त होता रहे इसके लिए सदैव प्रयास करते रहें। परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है क्योकि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता।
सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में हाईस्कूल मेरिट सूची में जनपद के इतिहास में पहली बार प्रदेश में प्रथम स्थान सहित आठवां व दसवां व इंटरमीडिएट की प्रदेश मेरिट में छठवां व दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ जनपद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की जनपद सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 26 विद्यार्थियों को पुरुस्कृत करते हुए कॉलेज के चेयरमैन आरके वाजपेयी ‘विरल‘ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पुरस्कार अच्छे व्यवहार व प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने का तरीका है। अच्छी शिक्षा बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड परीक्षा में 98.33 प्रतिशत अंक लाकर यूपी की मेरिट में पहला स्थान प्राप्त कर जनपद के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ने का कार्य किया है। कॉलेज के समर्पित व परिश्रमी शिक्षकों के लिए स्वर्णिम अध्याय का दिन है। सभी टॉपर्स के द्वारा शिक्षकों का सम्मान माल्यार्पण कर किया गया। कॉलेज के डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी, वाइस प्रिंसिपल आरजे वर्मा, शशांक शुक्ल, प्रतिभा सिंह ने प्रदेश व जनपद सूची में स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह व आकर्षक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

एक लाख का सौंपी चेक, दी बधाई (इनसेट)
प्रियांशी की इस उपलब्धि पर कालेज के चेयरमैन आरके वाजपेयी की ओर से उपलब्ध करायी गयी एक लाख रुपये की चेक जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह के द्वारा प्रियांशी को प्रदान की गयी। प्रियांशी द्वारा हाईस्कूल में प्रदेश के मेरिट में प्रथम स्थान पाने पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु, सांसद राजेश वर्मा, शिक्षक एमएलसी उमेश त्रिवेदी, एमएलसी पवन सिंह, विधायक महमूदाबाद आशा मौर्या, विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा, सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, विधायक सिधौली मनीष रावत, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डा. अम्मार रिजवी, महामंडलेश्वर राघवदास, पूर्व काबीना मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी महमूदाबाद मिथिलेश त्रिपाठी, बिसवां के पीएल मौर्य, लहरपुर अनुपम मिश्र, न्यायिक मजिस्टेªट सीतापुर डा. दिव्या ओझा, सीओ रविशंकर प्रसाद, जवाहर लाल नेहरू पालीटेक्नीक के प्रधानाचार्य सीपी त्रिपाठी, कोतवाल विजयेंद्र सिंह, मौलाना कालेज के कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह सहित कई शैक्षिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने बधाई दी।

इन्हें मिला सम्मान (इनसेट)
प्रदेश व जनपद की मेरिट में हाईस्कूल में प्रथम स्थान हासिल करने वाली प्रियांशी सोनी, प्रदेश में आठवें व जनपद में चौथे स्थान पर रही इशिता श्रीवास्तव व प्रांशी गुप्ता, प्रदेश में दसवें व जनपद में पांचवें स्थान पर रही अदिति सिंह, श्रेया सिंह, जनपद में छठा स्थान प्राप्त करने वाली अदिति शर्मा, प्रियांशी सिंह, मनीष कुमार, सातवें स्थन पर रहे हर्षित कुमार वर्मा, नवें स्थान पर रहे रवि वर्मा, सचिन राजपूत, अंशिका वर्मा व माही जायसवाल के साथ इंटरमीडिएट की यूपी मेरिट में छठा व जनपद में पहला सथान लाने वाले अंकित यादव, सत्येंद्र पटेल, अशिंका गुप्ता, पद्रेश मेरिट में 10वां व जनपद मेरिट में चौथा स्थान लाने वाले वैभव सिंह, जनपद मेरिट में छठे स्थान पर रही आस्था रावत, सातवें स्थान पर रहे हर्ष वर्मा, हिमांशी यादव, आठवें स्थान पर रहे अमन तिवारी, शिखा यादव, नवें स्थान पर निखिल वर्मा के साथ 10वें स्थान पर रहे अंशुमान वर्मा, आलोक प्रताप सिंह व अवनी रस्तोगी सहित जनपद व प्रदेश मेरिट में स्थान पाने वाले 26 विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: