
बहराइच उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया नगर पालिका अध्यक्ष सभासद सभी मतदान को अपने-अपने पक्ष में वोट करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं लेकिन चुनाव के बाद जनता का कोई हाल पूछने वाला नहीं है वह चाहे जैसे रहे नगरपालिका शहर बहराइच में जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है वह चाहे बरसात हो या सुखा का मौसम। जानकारी के अनुसार नगरपालिका शहर बहराइच के जल निकासी वाले नालों पर दबंगों ने अवैध रूप से घर दुकान आज बनाकर कब्जा कर लिया है जिसे जल निकासी की समस्या बनी रहती है शहर के सरकारी नालों पर बिना नक्शा के घर दुकान बनाकर कब्जा कर लेना अपने आप में एक सवालिया निशान है लेकिन शहर बहराइच में अवैध कब्जों की भरमार है बहराइच शहर में कचहरी रोड से पीपल चौराहा जाने वाली सड़क पर बीच में एक नाला है इस पर सरकारी पुलिया बनी हुई है इस नाले पर अवैध रूप से मकान वह दुकान बना कर कब्जा कर लिया गया है जबकि यह नाला शहर के बीचो बीच होने के नाते जल निकासी के लिए अति उत्तम था यह नाला हरीश होटल के बगल से होता हुआ लोहा मंडी के तरफ जाता है जो पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है। इसी तरह शहर के अति व्यस्ततम मुख्य सड़क जो छोटी बाजार से होकर अस्पताल चौराहा गुरुनानक चौक हो जाती है इसके बीच में जय काली मां टेंट हाउस वह बाजार इंडिया के पास बने सरकारी नाले पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से मकान बनाकर कब्जा कर लिया है जांच में उपरोक्त मकान अवैध रूप से कब्जा करके बनाया गया है राजस्व विभाग ने अपनी जांच में इस मकान को अवैध बताया है और राजस्व अभिलेखों में खसरा खतौनी में यह सड़क दर्ज है और इसके पीछे सरकारी नाले पर अवैध रूप से घर बनाकर कब्जा किया गया है जिसे देखने में लगता है कि यह अवैध कब्जा है अब देखना यह है की नगर पालिका प्रशासन जिला प्रशासन इन अवैध कब्जों को हटाकर जल निकासी नाले को कब्जा मुक्त किया जाएगा।