
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई गई शपथ
लखनऊ,
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में कमिश्नरेट आयुक्त सभागार में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाए रखने तथा निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई।
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें”।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मण्डलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का लोकतंत्र मतदाताओं की जागरूकता और सक्रिय सहभागिता पर आधारित है। प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक एवं संवैधानिक दायित्व है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा दें और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की आत्मा हैं और इसमें प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी को निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।