
गुंगवांछ हत्याकांड में साक्षी इंस्पेक्टर विनोद सिंह की जिरह जारी
सुल्तानपुर। गुंगवांछ हत्याकांड में बुधवार को एडीजे चतुर्थ जलाल मोहम्मद अकबर की अदालत में थाना प्रभारी जामो विनोद कुमार सिंह गवाही के लिए हाजिर हुए,जिनका मुख्य बयान दर्ज हुआ एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की कार्यवाही शुरू किया। फिलहाल अभी जिरह की कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी है। मामले में अदालत ने शेष जिरह के लिए 22 जनवरी की तारीख तय किया है। अमेठी जिले के स्थानीय कोतवाली के गुंगवांछ गांव में 15 मार्च 2022 को संकटा प्रसाद यादव,उनके पुत्र हनुमान उर्फ बजरंगी, पूर्व प्रधान अमरेश यादव व उनकी पत्नी नइका देवी की हत्या कर दी गई थी। अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की अदालत में लगातार साक्ष्य की कार्यवाही चल रही है।