गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में क्या रहेगा खुला,क्या रहेगा बंद,घर से निकलने से पहले जान लीजिए

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में क्या रहेगा खुला,क्या रहेगा बंद,घर से निकलने से पहले जान लीजिए

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी जोरों पर है।गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होगा।वहीं बीटिंग द रिट्रीट समारोह 29 जनवरी को विजय चौक पर होगा।बता दें कि 26 जनवरी के दिन सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।ऐसे में घर से निकलने से पहल जान लिजिए कि गणतंत्र दिवस के दिन क्या-क्या बंद रहेगा और क्या-क्या खुला रहेगा।

*ये रहेगा बंद*

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल और कॉलेज सार्वजनिक अवकाश की वजह से बंद रहते हैं।किसी भी तरह की कोई पढ़ाई नहीं होती है।सरकारी कार्यालय और विभाग भी बंद रहेंगे।साथ ही बैंक और ज्यादातर डाकघर भी बंद रहेंगे।

*ये खुला रहेगा*

पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू रहेगा।बसें और टैक्सी सर्विस सामान्य रूप से संचालित होंगी।दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी चालू रहने की उम्मीद है।साथ ही अस्पताल,क्लीनिक और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी जारी रहेंगी।

*मेट्रो के समय में हो सकता है बदलाव*

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं इस बार भी तड़के शुरू होने की संभावना जताई जा रही है,क्योंकि पिछले साल मेट्रो सुबह करीब 4 बजे से चलू हो गई थी। हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।पिछले साल गणतंत्र दिवस पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू की गई थीं, ताकि परेड में शामिल होने वाले लोगों को सुविधा मिल सके।

*बीटिंग द रिट्रीट*

गणतंत्र दिवस और बीटिंग द रिट्रीट समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन 21 से 29 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा। इस साल गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जाएगा।कर्तव्य पथ पर कुल 30 झांकियां निकाली जाएंगी,ये स्वतंत्रता का मंत्र वंदे मातरम, समृद्धि का मंत्र आत्मनिर्भर भारत विषय पर आधारित होंगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें