
अयोध्या में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 4 निरीक्षक व 3 उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र
देवेंद्र पांडेय बनाए गए प्रभारी शिक्षक थाना तारून
अयोध्या
जनपद अयोध्या में पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी व सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एसएसपी अयोध्या डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। इस प्रशासनिक कार्रवाई के तहत चार निरीक्षक एवं तीन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है जारी आदेश के अनुसार अपराध शाखा में तैनात जिले के सबसे होनहार निरीक्षक देवेंद्र पांडे को प्रभारी निरीक्षक थाना तारुन नियुक्त किया गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक संतोष कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके अलावा निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से प्रभारी मीडिया मॉनिटरिंग सेल/सोशल मीडिया सेल बनाया गया है, जबकि अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक परशुराम ओझा को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा नियुक्त किया गया है उपनिरीक्षकों की बात करें तो कोतवाली नगर में तैनात उपनिरीक्षक विजय प्रताप तिवारी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली बीकापुर बनाया गया है। वहीं थाना तारुन के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक संदीप कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन (स्थानांतरणाधीन) किया गया है। इसके साथ ही थाना कुमारगंज के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक ओम प्रकाश को भी पुलिस लाइन भेजा गया है एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर द्वारा किए गए इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुलिस विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।