जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं

जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं

कोतवाली मांधाता में तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वे बल प्रयोग और अभद्रता के माध्यम से कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बताया जाता है कि जनपद के तेजतर्रार एवं ईमानदार पुलिस कप्तान दीपक भूकर की सख्ती भी यहां असरदार साबित होती नहीं दिख रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 तारीख को वकील शकील अहमद अपने मुवक्किल रमजान, निवासी खमपुर, के मुकदमे पर पैरवी करने कोतवाली मान्धाता पहुंचे थे। उसी दौरान थाना इंचार्ज से उनकी बातचीत जारी थी कि अचानक उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव वहां पहुंचे और कथित रूप से वकील के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक उप निरीक्षक विनोद कुमार ने वकील को मुकदमा दर्ज कराने से रोकने की कोशिश की और धमकी तक दी।

थाना इंचार्ज के समझाने और रोकने के बावजूद उप निरीक्षक विनोद यादव ने कथित रूप से अपने रुख में कोई बदलाव नहीं दिखाया। इस घटना से स्थानीय वकीलों में नाराजगी है और पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि उनके साथ न्याय में बाधा डालने का प्रयास किया गया।

अब पीड़ित पक्ष ने जिले के कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। देखना होगा कि इन आरोपों पर क्या कदम उठाए जाते हैं और क्या उपनिरीक्षक पर कार्रवाई होती है।

 

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें