
बिसवां -सीतापुर
राष्ट्रीय कवि संगम सीतापुर एवं बाबा छोटेलाल लक्ष्मी देवी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति समारोह संपन्न हुआ। ग्राम रामा भारी में आयोजित इस समारोह के अंतर्गत प्रातः राम-जानकी मंदिर प्रांगण में केदारी लाल वर्मा एवं इंजीनियर आर के वर्मा के निर्देशन में वैदिक यज्ञ एवं खिचड़ी भोज संपन्न हुआ। इसके उपरांत अपराह्न में संक्रांति काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लखीमपुर से पधारे वरिष्ठ कवि डा. शिव शर्मा विरक्त ने की व संचालन बाराबंकी से पधारे हास्य व्यंग कवि संदीप अनुरागी ने किया। काव्य संध्या का शुभारंभ अरुण गंवार द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने पत्रकार अरुण नाथ सिंह व हरिशंकर गुप्त सहित सभी कवियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त समाज सेवी व जागरूक कृषक रामगोपाल वर्मा,बायोकेमिक चिकित्सक डा. रामकुमार जायसवाल, मुंशी राम-लखन मौर्य व उच्च न्यायालय के स्थाई अधिवक्ता विजय मौर्य को भी सम्मानित किया गया। युवा कवि विकास मौर्य विक्कू ने देशभक्ति की अलख जगाई
युवाओं में भी मैं अपनी अलग पहचान रखता हूं।
तेरा वैभव अमर हो मां यही अरमान रखता हूं।
ओज कवि राजेश बाजपेई प्रसून ने छंद व गीत सुनाकर जमकर तालियां बटोरीं
सोई हुई चेतना जगाने हेतु राणा और शिवा शौर्य का अजस्र गान लिखता हूं मैं।
नवोदित कवयित्री कु. विदुषी विंदु ने श्रृंगार के मुक्तक सुनकर वाहवाही बटोरी
मानसिक बदलाव कर गये हो खुश रहो।
तुम बिना मारे घाव कर गये हो खुश रहो।
युवा कवयित्री कु. दिव्या वर्मा विद्यार्थी ने कहा
न हो बरसात सावन में तो सागर सूख जाते हैं।
न हो यदि बात ज्यादा दिन तो रिश्ते टूट जाते हैं।
राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष आनन्द खत्री ने राष्ट्रीय अस्मिता को समर्पित छंद पढ़ें
भारतीयता का भाव हरपल जगा रहे सबके ह्रदय में नित चिन्तन हो देश का।
भारतीय सांस्कृतिक चेतना हो उर मध्य वाणी हो मुखर बस वर्णन हो देश का।
कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री कार्यक्रम संयोजक साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु ने सामाजिक बदलाव को रेखांकित करते हुए कहा
पहले तो थे बिना बात के घंटों तक बतियाते हम।
अब तो किसी से बिना स्वार्थ के मिलने से कतराते हम।
अब हम इतने व्यवसायिक हैं नपी-तुली बातें करते,
जिससे जितना मतलब होता उतना ही मुस्काते हम।।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ व्यंग्यकार अधिवक्ता अशोक पुष्प, वरिष्ठ कवि जी एल गांधी, विजय रस्तोगी,राघवेंद्र वर्मा, शायर नैयर सुहेल ने काव्य पाठ कर काव्य संध्या को यादगार बना दिया। इस अवसर पर कवि अरूण गंवार को सभी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए शतायु होने की कामना की। इस समारोह में मुन्ना लाल मौर्य, ओमप्रकाश वर्मा , भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता, ग्राम प्रधान अरबाब अहमद, भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुकांत मौर्य,गौरीशंकर वर्मा व दीपू चौहान की उपस्थिति उल्लेखनीय है। बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय के अध्यक्ष खुशीराम मौर्य, उप सचिव रमेशचंद्र मौर्य मुन्ना, सह व्यवस्थापक रामनरेश पुजारी, प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत किया तथा कवि संगम के जिलाध्यक्ष आनंद खत्री आनंद ने आभार व्यक्त किया।