
महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही कौशल विकास योजनाएँ
प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के तहत छात्रों को दिया जा रहा निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण
नैमिष टुडे/संवाददाता
प्रतापगढ़। जिला समन्वयक/नोडल प्रधानाचार्य उ0प्र0 कौशल विकास मिशन आलोक कुमार ने बताया है कि व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जी0आई0टी0आई0 में कुल 13 व्यवसाय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा प्रत्येक 15 दिवसों में कैम्पस सेलेक्शन के अब तक लगभग 200 लोगों को सेवायोजित कराया गया है। साथ ही वर्तमान में राजकीय/निजी प्रशिक्षण संस्थानों में 6-6 माह का नवीन शार्ट टर्म ट्रेनिंग डोम पायलट, ड्रोन टेक्नीशियन एवं डाटा इन्ट्री आपरेटर का कोर्स संचालित कराया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी अभी भी एडमिशन ले सकते है।
साथ ही जनपद के जीरो पॉवर्टी के अन्तर्गत चिन्हित अति निर्धन परिवार, आजीविका मिशन के समूह की महिलाएं एवं 14 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियां जो किसी अन्य कारणवश विधिवत शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके है, खासकर समाज के सुविधाहीन वर्गो विशेष कर महिलाओ को अभिरूचि व योग्यता के अनुसार रोजगार सम्बन्धी व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार मेलो के माध्यम से रोजगार का अवसर उपलब्ध कराते हुये आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है जो राष्ट्र के आर्थिक विकास में सहयोग दे सके।
उन्होने बताया है कि वर्तमान में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन में एस0एस0डी0एफ0 योजनान्तर्गत फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में मल्टीस्किल टेक्नीशियन-फ्रूट्स एण्ड वेजीटेबल्स कोर्स, ग्रीन जॉब्स सेक्टर के सोलर पीवी इन्सटालर (सूर्यमित्र) कोर्स, इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर के फील्ड टेक्नीशियन कम्प्यूटिंग एण्ड पेरिफेरल्स कोर्स में प्रशिक्षणार्थियों को कौशल प्रशिक्षण कराया जा रहा है। प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये समय-समय पर इसका निरीक्षण व अनुश्रवण भी किया जाता है। प्रशिक्षण के उपरान्त सफल प्रशिक्षणार्थियों को उ0प्र0 कौशल विकास मिशन से सर्टिफिकेट उपलब्ध कराते हुये उन्हें रोजगार/स्वरोजगार में नियोजित कराया जायेगा। योजना का लाभ लेने हेतु https://www.upsdm.gov.in पर अधिकाधिक संख्या में छात्र/छात्राओं को पंजीकरण कराने की अपील की गई है।
उन्होने यह भी बताया है कि प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अध्यनरत कक्षा 9 एवं 11 के छात्र/छात्राएं कौशल वर्द्धन हेतु निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये राजकीय गर्ल्स इण्टर कालेज प्रतापगढ़, राजकीय गर्ल्स इण्टर कालेज बरदहा, राजकीय हायर सेकन्ड्री स्कूल लोहंगपट्टी, राजकीय इण्टर कालेज चन्दीगोविन्दपुर, राजकीय गर्ल्स इण्टर कालेज खरवई, राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़, राजकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल सुल्तानपुर एवं श्री चन्द्रभूषण सिंह महाराज राजकीय गर्ल्स इण्टर कालेज गौरा में छात्र/छात्राओं को आईटी-आईटीइएस सेक्टर के डिजिटल मित्र कोर्स में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरान्त सफल प्रशिक्षणार्थियों को उ0प्र0 कौशल विकास मिशन से सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जायेगा।