थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मारपीट की घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों की तत्परता से गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक बरामद

प्रतापगढ़

 

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मारपीट की घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों की तत्परता से गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक बरामद

 

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त राज* के कुशल पर्वेक्षण में थाना कोतवाली के उ0नि0 सचिन गुप्ता मय हमराह आरक्षी विलास यादव, आरक्षी सोनवीर* द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मारपीट की सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत घटना स्थल पर पुलिस द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए 03 अभियुक्तों 1. मो. फरमान पुत्र मो.खालिद निवासी कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फर नगर उम्र 40 वर्ष, 02. उस्मान पुत्र मो. खालिद निवासी कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फर नगर उम्र 19 वर्षे वर्ष, 03. सोहेल त्यागी पुत्र अब्दुल इस्लाम त्यागी निवासी कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फर नगर उम्र 19 वर्ष को मौके से ही गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर *मु0अ0सं0 531/25 धारा 115(2)/351 (2)/352/109/110 बीएनएस* का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है । साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद टाटा ट्रक बरामद किया गया, बरामद ट्रक को *धारा 207 एमवी एक्ट* में सीज किया गया है ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें