लक्ष्मण जी को लगी शक्ति, हनुमान जी गये संजीवनी बूटी लाने

लक्ष्मण जी को लगी शक्ति, हनुमान जी गये संजीवनी बूटी लाने

धनऊपुर बीरापुर के दस दिवसीय रामलीला नाट्य मंचन देख भक्तिरस में डूबे दर्शक
प्रतापगढ़
शिवगढ़ विकास खंड के क्षेत्र के आदर्श रामलीला समिति धनऊपुर बीरापुर के प्रांगण में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रामलीला समिति द्वारा भव्य मंचन आयोजन किया गया है l रामलीला के आठवें दिन रणभूमि में मेघनाथ के शक्ति प्रहार से लक्ष्मण जी मूर्छित हो गये l जिससे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी गहरे चिंता में डूब गए l प्रभु श्री राम से आज्ञा लेकर हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने चले गए l इसके आगे के भाग का अंक दृष्य कल के रामलीला की प्रस्तुति में कलाकारों द्वारा दिखाया जाएगा l मालूम हो कि यह रामलीला दस दिवसीय निरंतर चलता है l जो इसी बीच बुधवार,गुरुववार यानि दो दिवसीय 22 और 23 अक्टूबर को विशाल मेले का आयोजन किया जाता है l राम लीला मंचन में राम की भूमिका में अंकित पांडे ,लक्ष्मण की सौरभ पांडे, मेघनाथ की अरविंद पांडे हनुमान की राजकुमार मिश्रा कोटेदार, अंगद की अभिषेक पांडे, रावण की ललित पांडे ,कुंभकरण की नीरज मिश्रा विक्कू, आदि लोगों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की जा रही हैं lरामलीला देखने वाले दर्शकों की भारी संख्या में भीड़ जुटी रही l इस मौके पर दिनेश दुबे समाजसेवी,अमित शुक्ला, गौरव शुक्ला, आशुतोष पांडे, सूरज दुबे, अनुज पांडे, राजेश पांडे, राजेश मिश्र,अभयराज पांडे, अमित पांडे, दीपक पांडे, विनोद श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, मुकेश पांडे, रोहित पांडे, किसान मोर्चा भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप पांडे, माँ कैलाशी देवी महाविद्यालय के प्रोफेसर विष्णुदेव दुबे, सहित क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में सम्मानित जन उपस्थित रहे l

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें