
कार की टक्कर से सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौके पर मृत्यु, तीन वर्षीय बेटी गम्भीर घायल
नैमिष टुडे/संवाददाता
कछौना /हरदोई कोतवाली क्षेत्र का कछौना के अंतर्गत संडीला से गौसगंज मार्ग पर सोमवार की सुबह तेज गति व लापरवाही पूर्वक कार चालक की जोरदार चक्कर से ऑटो चालक की दर्दनाक मौके पर मृत्यु हो गई व तीन वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दी। क्षेत्राधिकारी बघौली व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। सोमवार की सुबह गौरी खालसा निवासी ऑटो चालक परिवार पत्नी व बेटी को लेकर गौसगंज जा रहे थे। पड़ोस में पेट्रोल पंप में सीएनजी डलवाने के लिए पहले मोड पर पत्नी को उतार दिया, आगे चलकर जैसे पेट्रोल पंप पर ऑटो चालक मुड़ा तभी पीछे से तेज गति से आ रहे कार चालक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक ऑटो को काफी दूर तक घसीटा चला गया, ऑटो व कार आगे चलकर खाई में उतर गई। जिसमें ऑटो चालक फूल अब्बास पुत्र औसत अब्बास 29 वर्ष निवासी गौरी खालसा की मौके पर मृत्यु हो गई। तीन वर्षीय बेटी फातिमा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से बेटी को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर को रिफर कर दिया गया, जहां हालत नाजुक बनी है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने संडीला गौसगंज मार्ग पर जाम लगा दी, जाम की सूचना पर क्षेत्राधिकार बघौली व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों को काफी समझाने पर जाम हटाया। पुलिस ने कार चालक अजितेश कुमार पुत्र बृजकिशोर कनौजिया निवासी डकौली को गिरफ्तार कर लिया। कार चालक मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी पद पर कार्यरत है। ऑटो चालक की तीन मासूम बेटियां हैं। वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से परिवार के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी इस हादसे में बच गई, इस घटना से पत्नी बदहवास है। मासूम बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है।