आगरा , वृहद वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के तहत राजकीय उद्यान पालीवाल पार्क में किया गया पौध रोपण

आगरा , वृहद वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के तहत राजकीय उद्यान पालीवाल पार्क में किया गया पौध रोपण

विष्णु सिकरवार

आगरा। बुधवार को विधायक आगरा उत्तर पुरुषोत्तम खंडेलवाल द्वारा वृहद वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के तहत राजकीय उद्यान पालीवाल पार्क में पौध रोपण के उपरांत भ्रमण किया गया एवं गत वर्ष वृहद वृक्षारोपण में लगाए गए पौधों की जीवितता का भी अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग तथा भूगर्भ जल स्तर लगातार कम होना खतरे की निशानी है, समाज में अब चेतना आई है लोग स्वयं से अपने पार्कों को अवैध कब्जा मुक्त बनाने उसमें वृक्षारोपण की पहल कर रहे हैं, उन्होंने सभी से कम से कम अपने घरों में तुलसी का पौधा रोपने का आह्वान किया तथा वृक्षारोपण अभियान में टीटीजेड के दृष्टिगत ऐसे पौधों को लगाने की बात कही कि जब पेड़ हटाना हो तो उसमें समस्या न बने।

इस दौरान केसी जैन ( वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट), डी पी सिंह, डा.धर्म पाल यादव ( उपनिदेशक उद्यान आगरा), रजनीश पाण्डेय (अधीक्षक राजकीय उद्यान आगरा) बैजनाथ सिंह ( जिला उद्यान अधिकारी आगरा) एवं स्थानीय पार्षद एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें