
प्रतापगढ़ , राष्ट्रीय परशुराम सेना का किया गया विस्तार
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
प्रतापगढ़।राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में आज कचहरी परिसर में एक बैठक आहूत की गई । बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों ने ब्राह्मण समाज की वर्तमान स्थिति के विषय में चर्चा की पिछले कुछ दिनों में ब्राह्मण समाज को टारगेट कर हुई घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया गया एवम संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आगे की रणनीति बनाई गई । इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता गंगा शरण त्रिपाठी को प्रयागराज मंडल का सचिव राज विद्रोही को प्रदेश प्रवक्ता आशीष शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया । इस दौरान नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर बधाई दी गई ।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी एडवोकेट मंडल अध्यक्ष प्रयागराज संजय शुक्ला जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय एडवोकेट गुड्डू शुक्ला विनोद पांडेय मनीष दुबे राजीव मिश्रा राजेश चंद दुबे पवन मिश्र अमित सिंह धर्मराज सिंह लल्लू बाली एडवोकेट अनुराग त्रिपाठी नवीन पांडेय विपिन मिश्र अनूप पांडेय अनिल तिवारी सहित भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे ।