
बिसवाँ सीतापुर , ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर नाराज ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव
नैमिष टुडे / धीरेन्द्र कुमार वर्मा
बिजली विभाग के लापरवाही के चलते बिसवाँ से एकदम सटे राजाकरनाई में 20 दिनों सेट्रांसफार्मर फूंका हुआ है जब स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की फिर भी ग्रामीणों के हाथ निराशा हाथ लगी इतना तापमान होने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया ।
महीनो से बिजली का संकट झेल रहे ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।सभी स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर जाकर घेराव किया ।जिसमे
अमन बजरंगी, नीलू मिश्रा,नारायण,रिंकू,सोनू तिवारी, संतराम चक्रवर्ती प्रिंशु,राज,अहम सरवन,सलमान,मोहितअंकितसरद,दुर्गेश,रिसभअंशु,नवीन,भूपेश,चंदन,पवन,राम मूर्ति,पुतान लाल,मिश्रीलाल,रामासरे सचिन मिश्रा, हाफिज सुफियान आदि ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन भी किया।अब देखना है कि ट्रांसफार्मर रखा जाएगा या इसी तरह ग्रामवासी प्रचंड गर्मी से जूझते रहेंगे।