सीतापुर महमूदाबाद डा० ममता वर्मा का महमूदाबाद में जोरदार स्वागत, इमरान मार्केट पर जनसंपर्क कार्यक्रम संपन्न

सीतापुर महमूदाबाद डा० ममता वर्मा का महमूदाबाद में जोरदार स्वागत, इमरान मार्केट पर जनसंपर्क कार्यक्रम संपन्न

अनुज कुमार जैन

सीतापुर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा डा० ममता वर्मा का महमूदाबाद प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सदरपुर जाते समय सरैया स्टेसन पर कांग्रेस नेता ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रस्तोगी के नेतृत्व में आयोजित जनमिलन कार्यक्रम में शामिल हुईं, जिसके उपरांत उनका महमूदाबाद गुरुद्वारा के समीप जोरदार स्वागत हुआ।

इसके पश्चात डा० ममता वर्मा चिकमंडी रोड, मोतीपुर स्थिति इमरान मार्केट पर रुकीं, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्रीय नागरिकों से जनसंपर्क कर पार्टी के विचार साझा किए।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व पीसीसी सदस्य मुहम्मद इरफान मंसूरी, संजीव गुप्ता, प्रदीप पांडे, निजामुद्दीन आजाद, एजाज़ उद्दीन अंसारी, तारा भार्गव, अब्दुल्ला खान, मुहम्मद इस्लाम, हाजी अतीक अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए डा० ममता वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीनी मुद्दों को लेकर जनता के बीच लगातार सक्रिय है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

जनसंपर्क कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने भी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और समर्थन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें