सीतापुर , मेधावी छात्रों का सम्मान: 21 हजार रुपये, टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर खिले चेहरे 

सीतापुर , मेधावी छात्रों का सम्मान: 21 हजार रुपये, टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर खिले चेहरे 

अनुज कुमार जैन

शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरों पर गर्व और खुशी की झलक देखने को मिली।

समारोह में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरुजी’, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जीआईसी के प्रधानाचार्य अनिल परिहार, एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने छात्रों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शशि सिंह एवं अरुण वर्मा को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अमर उजाला परिवार द्वारा भी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा, जिसके लिए आभार व्यक्त किया गया।

सम्मानित विद्यालयों में:

– प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

– बाबूराम साबित्री देवी इंटर कॉलेज

– शेखपुर इंटर कॉलेज, बिलौली बाजार

आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम ने न केवल छात्रों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को भी नई पहचान दी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें