सीतापुर , नेत्रदान कर गए समाजसेवा की मिसाल : राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल के नेत्रदान से दो लोगों की जिंदगी होगी रोशन

सीतापुर , नेत्रदान कर गए समाजसेवा की मिसाल : राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल के नेत्रदान से दो लोगों की जिंदगी होगी रोशन

सीतापुर, 10 जून 2025

अनुज कुमार जैन

सीतापुर शहर ने अपने एक प्रतिष्ठित व्यापारी, समाजसेवी और अग्रवाल सभा के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (उम्र 78 वर्ष) को एक लंबी बीमारी के बाद खो दिया। शाहजहांपुर रोड निवासी स्व. अग्रवाल न केवल व्यापार जगत में, बल्कि समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे।

उनकी अंतिम इच्छा अनुसार, उनके पुत्र अरविंद अग्रवाल एवं आलोक अग्रवाल ने उनके नेत्रदान का निर्णय लिया। इस नेक कार्य के लिए उन्होंने सक्षम संस्था के अध्यक्ष संदीप भरतिया से संपर्क कर आंख अस्पताल सीतापुर में डॉ. अरुणेश मिश्रा, डॉ. मयंक ओझा, डॉ. श्रुति सक्सेना, सिद्धार्थ गुप्ता, पल्लवी और प्रिया की टीम की देखरेख में सफल नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न करवाई।

एक छोटे ऑपरेशन द्वारा उनकी दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर आई बैंक में संरक्षित की गईं, जिन्हें अब दो नेत्रहीन व्यक्तियों को निःशुल्क प्रत्यारोपित किया जाएगा।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने कहा, “स्वर्गीय राजेंद्र जी ने जीवनभर समाज के लिए कार्य किया और अंत समय में नेत्रदान कर दो अंधकारमय जीवनों को रोशनी दे गए। यह पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।”

उनकी श्रद्धांजलि स्वरूप सीतापुर की गल्ला मंडी पूर्ण रूप से बंद रही।

सक्षम संस्था के सक्रिय सदस्य सुभाष अग्निहोत्री और अक्षत अग्रवाल ने बताया कि संस्था पिछले 15 वर्षों से नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है और अब तक यह संस्था 255 सफल नेत्रदान करवा चुकी है। संस्था का लक्ष्य है कि “कोई भी व्यक्ति कॉर्निया की कमी के कारण अंधकार में जीवन न बिताए।”

इस पुण्य अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में शामिल रहे —

विजय गुप्ता, डॉ. लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, कमल नयन आर्या, गोपाल अग्रवाल, दिलीप सेठिया, पियूष अग्रवाल, सुनील साहू, अजय गुप्ता, अनिल जैन, शिवकुमार अग्रवाल, पप्पू बंसल, शंभू खेतान, संजीव अग्रवाल, संजय प्रधान, तुषार साहनी, सुभाष साह, सतीश बंसल, अनु खेतान, मक्खन अग्रवाल, अभिषेक जिंदल, अरविंद जिंदल, विजय बंसल, केवल राम अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, अनिल साहू, मनोज अग्रवाल, रचित अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, तेज नारायण भरतिया, दीपक गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, रमेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अभिजीत साहू, नीरज जैन, चंदर अग्रवाल, सीए हरीश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अंबर जायसवाल, अभिषेक साहू, रतन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, रमापति अग्रवाल, अंचल अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, सागर गुप्ता, नीरज झलर, रजनीश अग्रवाल, पंकज आर्या, विक्की गुप्ता, पवन बंसल, राजकुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग।

राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल की इस अंतिम समाजसेवी पहल को पूरा सीतापुर नमन कर रहा है।

नेत्रदान – जीवनदान बनकर उनकी यादों को अमर कर गया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें