उत्तर प्रदेश आगरा , निर्जला एकादशी पर हनुमान बाबा मंदिर में महिला मंडल ने बांटा शरबत: पर्यावरण स्वच्छता का भी दिया संदेश

उत्तर प्रदेश आगरा , निर्जला एकादशी पर हनुमान बाबा मंदिर में महिला मंडल ने बांटा शरबत: पर्यावरण स्वच्छता का भी दिया संदेश

विष्णु सिकरवार

आगरा। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर फतेहाबाद महिला मंडल उत्तर क्षेत्र की बहनों ने हनुमान बाबा बाह रोड मंदिर पर शरबत वितरण कर लोगों की सेवा की। भीषण गर्मी में प्यासे लोगों के लिए शरबत को कागज के गिलासों में बांटा गया ताकि पर्यावरण स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बना रहे।

इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेनू संजय अनवारिया के नेतृत्व में शारदा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रिंकी गुप्ता, रेखा गुप्ता सहित बेटा सार्थक और श्रेष्ठ ने इस पुण्य कार्य में तन-मन से सहयोग दिया।

श्रीमती रेनू संजय अनवारिया ने बताया कि महिला मंडल ने यह सेवा कार्य पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए किया। उन्होंने कहा, “शरबत वितरण के लिए कागज के गिलासों का प्रयोग कर हम सबने प्लास्टिक मुक्त समाज का संदेश देने का भी प्रयास किया है। यह सेवा कार्य न केवल लोगों की प्यास बुझाता है बल्कि समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी करता है।

इस सेवा कार्य की सभी ने प्रशंसा की और महिला मंडल के इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें