
उत्तर प्रदेश हरदोई ,कछौना, 10 वर्षीय बच्चे का संदिग्ध अवस्था में पानी की टंकी के पास गड्ढे में मिला शव
कछौना, हरदोई।कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम कहिलैया निवासी परमाई लाल का 10 वर्षी पुत्र वुधवार से लापता था, जिसका शव गांव के बाहर पानी की टंकी के पास गड्ढे में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर कोतवाली कछौना को सूचना दी। कछौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बच्चे के पिता परमाई लाल ने बताया उनका पुत्र विपुल उम्र 10 वर्ष वुधवार से लापता था। जिसकी काफी खोजबीन की, परंतु कोई जानकारी नहीं मिली। बृहस्पतिवार को गांव के बाहर पानी की टंकी के पास स्थित गड्ढे में शव मिल जाने की सूचना आसपास के ग्रामीणों ने दी। वह कक्षा 2 का छात्र था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं। वहीं पर प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल ने बताया गड्ढे के पास बच्चे के कपड़े मिले हैं। प्रारंभिक जांच में प्रतीक हो रहा है कि वह नहाने के लिए खुदा है, लेकिन गड्डा गहरा होने के कारण डूबने से मृत्यु हो गई, सभी बिंदुओं के जांच की जा रही है। इस घटना से पारिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।