
उत्तर प्रदेश आगरा , खेरागढ़ पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, मुख्य आरोपी रूपा गिरफ्तार,माल बरामद
विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना खेरागढ़ क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी रूपकिशोर उर्फ रूपा पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम गुतिला, शमसाबाद रोड, थाना ताजगंज, आगरा को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। 30 मई को थाना खेरागढ़ पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में सैंया रोड़ लालपुर मोड़ से पहले स्थित एकांत हनुमान मंदिर के पास से की गई। विदित हो कि पांच मई 2025 को वादी द्वारा थाना खेरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि 29 अप्रैल को अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर ₹90,000 नगद व आवश्यक दस्तावेज चोरी कर लिए। इस संबंध में थाना खेरागढ़ पर मु.अ.सं. 58/2025 धारा 331(3)/305(a) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसे बाद में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस से बढ़ा दिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से ₹3,250 नगद, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और आला नकब (ताला तोड़ने का औजार) बरामद किया है। मामले में दो अन्य आरोपी लाला पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम गुतिला थाना ताजगंज आगरा व धर्मपाल पुत्र नामालूम निवासी ग्राम ऊँटगिरि थाना खेरागढ़ आगरा प्रकाश में आए हैं। मुख्य आरोपी रूपा के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर एक्ट, चोरी व आर्म्स एक्ट समेत छह आपराधिक मुकदमे थाना ताजगंज, जगदीशपुरा और सदर बाजार आगरा में दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष मदन सिंह, उ.नि. सचिन कुमार (प्रभारी एसओजी), उ.नि. अनुज कुमार (प्रभारी सर्विलांस), उ.नि. बरदानी लाल, उ.नि. धीरज कुमार, उ.नि. अजय सरोज व उ.नि. शुभम राणा की भूमिका सराहनीय रही।