
सांडा /सकरन (सीतापुर), शासन के आदेशानुसार समर कैंप का आयोजन
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सांडा /सकरन (सीतापुर) परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश में शासन के आदेश के बाद समर कैंप का आयोजन 21 में से प्रारंभ हो गया है जिसके चलते विकास क्षेत्र सकरन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व राजकीय इंटर कॉलेज सांडा तथा कंपोजिट विद्यालय कलिमापुर में गुरुवार को समर कैंप के तहत विद्यालय के बच्चों को योग एवं व्यायाम, स्वपरिचय, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, रस्सीकूद आदि विभिन्न गतिविधियाँ कराई गई।
कंपोजिट विद्यालय कलिमापुर में समर कैंप में खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह के द्वारा शीर्षासन करते हुए इसके लाभ को बच्चों में बताते हुए इसका नियमित अभ्यास करने की बात कही गई इसके साथ साथ उन्होने बताया कि समस्त 49 उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय में समर कैंप का आयोजन 21 मई से 10 जून तक किया जाना है जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के बालक बालिकाएं प्रतिभा करेंगी, जिसके लिए अनुदेशक और शिक्षामित्र को नामित किया गया है। दिवसवार गतिविधियों का रोस्टर निश्चित है जिसके तहत बच्चों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। समर कैंप की गतिविधियों का निरीक्षण ब्लॉक स्तर के साथ-साथ जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के प्रवीण कुमार, रुचि वर्मा, धीरेन्द्र पटेल, कफील अहमद आदि मौजूद रहे।