
आगरा मेट्रो के लिए एक गौरवशाली क्षण, दूसरे कॉरिडोर में सफलतापूर्वक रखा गया पहला पियर कैप
विष्णु सिकरवार
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बन रहे दूसरे कॉरिडोर में पहला पियर कैप सफलतापूर्वक रखा गया। इस मौके पर आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक सहित अन्य वरिष्ट अधिकारी एवं एल एंड टी के कर्मी उपस्थित रहे। दूसरे कॉरिडोर में तीन स्टेशन में कुल 14 ऐलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण किया जाना है।
बता दें कि पिलर कैप को प्रीकास्ट तकनीक से डौकी स्थित कास्टिग यार्ड में बनाया जा रहा है। पिलर कैप का वजन 65 टन है। इसकी लंबाई 9.6 मीटर, चौड़ाई 2.9 मीटर और गहराई 1.8 मीटर है। इसके परिनिर्माण लिए 400 टन की क्रेन का इस्तेमाल किया गया है।
गौरतलब है कि ताजनगरी आगरा में 29.4 कि.मी. लंबे दो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें कुल 27 स्टेशन हैं। 14 कि.मी. लंबे प्रथम कॉरिडोर का निर्माण ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच किया जा रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों है, जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन हैं। इस कॉरिडोर में 6 कि. मी. लंबे प्रायोरिटी सैक्शन में सफलतापूर्वक मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। वहीं, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के मध्य लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर में 14 एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।