
आगरा। फतेहपुर आंधी में पैर फिसल कर दीवार से गिरा युवक,मौत
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत बुलंद दरवाजा दरगाह के पीछे शाम छः बजे करीब टहलने के लिए गया युवक आंधी के दौरान दीवार से असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की अचानक से हुई मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है।
घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार शाम छः बजे करीब मोहल्ला ऊपर पहाड़ कचहरी निवासी कासिम तीस वर्ष चांद मुहम्मद दरगाह के पीछे टहलने गया हुआ था तभी प्राचीन महल की टूटू फूटी दीवार से अंधी के दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।