
*महमूदाबाद, सीतापुर। दिन दहाड़े क्लर्क से लूट, नकाबपोश बदमाश फरार – पुलिस जांच में जुटी*
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर।
क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे पैंतेपुर स्थित बेनी राम इंटर कॉलेज के क्लर्क के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर सोने की दो अंगूठियां, मोबाइल फोन और बाइक की चाभी लूट ली और मौके से फरार हो गए।
घटना उस वक्त हुई जब क्लर्क नीरज कांत, पुत्र रमेश चंद्र निवासी मुबारकपुर कलां (जनपद बाराबंकी), भगौली की ओर से शारदा सहायक नहर के रास्ते लौट रहे थे। गेंदापुरवा व बाकरपुर के बीच किसी का फोन आने पर वे सड़क किनारे रुककर बात कर रहे थे, तभी अचानक दो बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया। हथियार दिखाकर लूटपाट की और कुछ दूरी पर जाकर मोबाइल और चाभी फेंक कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाश, कोतवाल अनिल सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र में अचानक हुई इस दुस्साहसिक घटना से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है।