खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने भरे सैंपल 

ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे  

छिबरामऊ। आयुक्त , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सहायक आयुक्त( खाद्य)-|| श्री उमेश प्रताप के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अरविंद कुमार साहू के द्वारा आज दिनांक 10-05-2025 को ने भरे सैंपल्मानपुर, छिबरामऊ स्थित मुकेश पुत्र बादाम सिंह की कोल्ड ड्रिंक एवम दुग्ध का नमूना संग्रहित किया । उसके उपरांत महमूदपुर, विशुनगढ़ रोड से प्रदीप कुमार उर्फ पप्पन से क्रीम का नमूना एवं अजय से दुग्ध का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही विभाग द्वारा आम जनमानस को खाद्य पदार्थो में मिलावट के प्रति, रंगीन खाद्य पदार्थों, खुले खाद्य पदार्थों , खुला तेल आदि के विषय में जागरूकता अभियान भी चलाया जिसमे लगभग 30 लोग उपस्थित रहे। विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के संदर्भ में छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। श्री साहू द्वारा व्यापारियों को अनुज्ञप्ति एवं पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए गए।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें