ऊबर- खाबर और कीचड़ की वजह से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल
विष्णु सिकरवार
आगरा। अकोला कस्बा स्थित आगरा जगनेर मार्ग से रठिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर भारी कीचड और काफी ऊबड- खाबड रास्ता बना हुआ है। जिससे आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल होते रहते हैं। जिससे क्षेत्रीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। पीड़ित श्यामवीर सिंह, कुमार पाल सिंह, रतन सिंह, गंभीर सिंह, हमबीर सिंह, रामपाल सिंह आदि लोगों ने रास्ते में सीसी कराये जाने की मांग की है। इस विषय में प्रधान प्रतिनिधि डॉक्टर गंभीर सिंह ने बताया कि उक्त रास्ते के लिए टेंडर कराया जा चुका है अति शीघ्र सीसी कार्य करा दिया जाएगा।