जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, अनौगी, कन्नौज का औचक निरीक्षण किया।

हिमांशु द्विवेदी / नैमिष टुडे 

 

कन्नौज। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, स्टाक रजिस्टर आदि अभिलेखों को देखा l विद्यालय में 69 छात्राएं उपस्थित पाई गईl उन्होंने विद्यालय परिसर में बड़ी- बड़ी झाड़ियां व गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वॉर्डन को तत्काल साफ- सफाई कराने के निर्देश दिए l परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त मिलने पर उन्होंने मरम्मत कराने के निर्देश दिए l कहा कि विद्यायल परिसर की नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए। विद्यार्थियों को स्वच्छ माहौल में शिक्षा मिले इस बात पर ध्यान दिया जाएं। शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस किया जाए l

 

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नवनीता राय, खंड विकास अधिकारी जलालाबाद सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें