पानी की किल्लत से जूझ रही नगर की जनता,भाकियू स्वराज ने दिया धरना*

ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे

पानी की किल्लत से जूझ रही नगर पंचायत तालग्राम की जनता, भाकियू (स्वराज) ने लिया संज्ञान आंशिक धरना कर ज्ञापन सौंप की जल्द निस्तारण की मांग।

मंगलवार को नगर पंचायत तालग्राम के वार्ड नंबर 2 में विगत कई दिनों से चल रही पेयजल की समस्या की सूचना पर जिला उपाध्यक्ष प्रसून उर्फ अन्नु यादव एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में दर्जनों वार्ड व नगर वासियों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच धरना दिया बढ़ती भीड़ को देखकर तत्काल प्रभाव से प्रधान लिपिक दीपक सविता ने संज्ञान लिया एवं धरना दे रहे भाकियू (स्वराज) कार्यकर्ताओं व नगर वासियों के बीच पहुंचकर दो दिनों में पेयजल की समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद मौजूद भाकियू (स्वराज) पदाधिकारियों ने उक्त लिपिक को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर दर्जनों भाकियू स्वराज कार्यकर्ताओं सहित नगर व वार्ड वासी मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें