
ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक थाना गुरसहायगंज, एसओजीटीम तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को सकुशल गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:-*
दिनांक 04.05.2025 को समय 08.25 बजे यूपी 112 पर कॉलर द्वारा ग्राम तहसीपुर ठठिया थाना गुरसहायगंज के पास मक्का के खेत में एक अज्ञात महिला के शव के पडे होने की सूचनी दी गयी। सूचना पर तत्काल पीआरवी व थाना गुरसहायगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि उक्त शव मृतिका सुशीला देवी पत्नी स्व0 रामरतन उम्र करीब 40 वर्ष जाति जाटव निवासी ग्राम तहसीपुर ठठिया थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज का है जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला दिनांक 03.05.2025 को शाम करीब 06.00 बजे मक्का के खेत में खाद डालने व पानी लगाने गयी थी जो वापस घर नहीं पहुंची थी। मृतिका उपरोक्त के शरीर व चेहरे पर चोटों के निशान हैं। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण शरीर पर आयी चोटें व स्ट्रांगुलेशन (गला घोटना) अंकित है। उक्त घटना के संबंध में दिनांक 04.05.2025 को मृतिका की भाभी नन्हीं देवी पत्नी स्वर्गीय हरिश्चंद ने थाना गुरसहायगंज पर प्रार्थना पत्र दिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -*
1. अमरपाल उर्फ ललुआ उर्फ भैरव उर्फ अनुज पुत्र रामशरन दोहरे निवासी ग्राम तहसीपुर ठठिया थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष ।
*पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-*
अभियुक्त अमरपाल ने बताया कि वह मृतिका सुशीला का पारिवारिक भतीजा लगता है तथा मृतिका के पति की करीब 02 वर्ष पूर्व मृत्यु हो जाने के कारण समय समय पर वह मृतिका के खेत व अन्य घरेलू कामों में हाथ बटाता था। दिनांक 03.05.2025 को वह मृतिका के साथ मक्का के खेत में खाद डलवाने व सिचांई में सहयोग करने गया था। शराब का नशा अधिक होने के कारण उसके द्वारा महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया तथा मृतिका सुशीला द्वारा विरोध करने पर गला दबाकर तथा चोटें पहुचाकर मेरे द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी।
*बरामदगी-*
अभियुक्त अमरपाल उपरोक्त की निशांदेही से मृतिका का मोबाइल व साड़ी ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम -*
1. प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
2. का0 विनय कुमार थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
3. कां0 सनी यादव थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज