पालिका कर्मीयों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और कोतवाली का घेराव किया।

ऋषभ दुबे/नैमिष टुडे

पालिका कर्मियों से मारपीट में संगीत धाराओंमें रिपोर्ट दर्ज।

 

छिबरामऊ कन्नौज। आइजीआरएस पोर्टल पर अवैध अतिक्रमण कर रास्ता अवरूद्ध की शिकायत के निवारण को गई पालिका टीम से गुरुवार को मां बेटे ने मारपीट की पुलिस ने पालिका कर्मियों की तहरीर पर शुक्रवार को मां व उसके दो बेटों सहमत अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीत धारा में रिपोर्ट दर्ज की पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की नगर पालिका के कर संग्रह लिपिक प्रदीप कश्यप ने बताया कि मोहल्ला सुभाष नगर वार्ड नं० 12 के कुछ लोगों ने आइजीआरएस पोर्टल पर अवैध अतिक्रमण कर रास्ता बंद करने की शिकायत की थी इओ सुनील कुमार सिंह के निर्देशन पर सफाई नायक रमेश यादव जेसीबी चालक दीपक कठेरिया के साथ मौके पर गया था मोहल्ले के यदुवीर यादव ने घर के सामने सड़क पर सीढ़ी निकाल रखी थी।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही मौजूद यदुवीर यादव के पुत्र विवेक यादव अभिषेक यादव मां के साथ विरोध करते हुए जाति सूचक गाली देने लगे साथी आदेश व अन्य पत्र छीन कर मारपीट शुरू कर दी।

 

इसके बाद आज शुक्रवार को पालिका कर्मि कोतवाली में धरने पर बैठे। 

 

विधायक अर्चना पांडे ने कि एसपी से बात कर आश्वासन के बाद माने पालिकाकर्मि ।

 

मोहल्ला सुभाष नगर में पालिका कर्मियों से मारपीट के बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज सैकड़ो पालिकाकर्मि शुक्रवार को तालाबंदी कर कोतवाली पहुंचकर धरने पर बैठ गए।

पालिका कर्मियों का आरोप है की महज शांति भंग की आशंका के तहत कार्रवाई होने पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

उधर देर रात तक विधायक अर्चना पांडे ने एसपी विनोद कुमार से बातचीत की एसपी ने बताया मामले में लूट और जानलेवा हमले की धारा बढ़ाई जाएगी साथ ही कोतवाल की भूमिका की जांच की जाएगी इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया था कोतवाल ने आक्रोशित कर्मचारियों को समझने का प्रयास किया पर कर्मचारी नहीं माने कर्मचारी धरने पर बैठ रहे कर्मचारियों के न मानने पर तिर्वा के एसडीएम सीओ वा‌ कोतवाल के बीच बंद कमरे में वार्ता चलती रही पालिका कर्मियों ने शाम 6:00 बजे नगर पालिका में ताला डाल दिया नगर में पेयजल आपूर्ति वाले नलकुप ठप कर दिए गए इसके अलावा सफाई कर्मी हाथों में झाड़ू लेकर कोतवाली पहुंच गए क्रर संग्रह प्रदीप कश्यप , सफाई नायक रमेश यादव, वा जेसीबी चालक दीपक कठेरिया के समर्थन में कोतवाली पहुंच गए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली गेट पर धरना बैठे और अंदर जाने का रास्ता अवरूद्ध कर दिया।

 

नलकूप ठप होते ही गहरा पेयजल। 

 

 

मारपीट का शिकार हुए पालिका कर्मी के समर्थन में नगर पालिका द्वारा संचालित नलकूपों पर तैनात ऑपरेटर भी पैदल आपूर्ति ठप करके पालिका पहुंच गया वहां से पैदल पुलिस प्रशासन की के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंचे यहां देर शाम तक धरना जारी रहने के कारण पेयजल संकट लोगों के सामने खड़ा हो गया।

 

लूट की धारा शामिल न करने पर नाराजगी।

 

कर संग्रह प्रदीप कश्यप ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके गले में पड़ी दो तोले की जंजीर तोड़ ली शादी जेब में पड़े ₹2000 भी निकाल लिए दबाव बनाकर लूट का मामला शरीर से हटवा दिया गया और महेज मारपीट व सरकारी काम में वादा डालने की धारा रिपोर्ट दर्ज कर दी थी साथी आरोपियों को जेल भेजने की वजह मेहज शांति भंग के आशंका में तहत कार्रवाई की गई।

 

 

पालिका की ओर से दर्ज होनी चाहिए थी रिपोर्ट।

 

कोतवाल अजय अवस्थी को सौंप ज्ञापन में पालिका कर्मियों का कहना है कि पुलिस ने पालिका कर्मी प्रदीप कुमार, रमेश यादव ,दीपक कठेरिया, की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी जबकि नगर पालिका के निर्देशन पर आईजीआरएस की शिकायत के निर्धारण के लिए पालिका कर्मि गए थे ऐसे में पुलिस को नगर पालिका परिषद की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए ना की पालिका कर्मी की तरफ से पालिका कर्मी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने जाने की मांग की

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें